रंधा सिंह
चंदौली। बाजारों व कस्बों में अतिक्रमण के खिलाफ जिस जोर-शोर से अभियान शुरू हआ था वह ठंडे बस्ते में चला गया है। सड़कों से हटाए गए अतिक्रमणकारी प्रशासनिक अधिकारियों की सुस्ती के चलते फिर से पुराने स्थान पर काबिज होने लगे हैं। खासकर मुगलसराय में सड़क किनारे गिट्टी और बालू गिराकर अतिक्रमण किया जा रहा है। लेकिन प्रशासनिक अमला बेपरवाह बना हुआ है।
शासन के कड़े निर्देश के बाद पड़ाव से लेकर गोधना मोड़ तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था। कुछ दुकानों को हटाया गया था जबकि कुछ दुकानदारों को जुर्माना लगाकर अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई थी। लेकिन प्रशासन का अभियान अब ठंडे बस्ते में जा चुका है, जिन व्यवसायियों को मोहलत दी गई थी उन्होंने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया है। अतिक्रमण हटाना तो दूर की बात जिन अतिक्रमणकारियों को हटाया गया था वह दोबारा अपने स्थान पर काबिज होने लगे हैं। देखना यह है कि अधिकारी इस समस्या को कितनी संजीदगी से लेते हैं।