fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News : भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम से करें रिश्वतखोरी की शिकायत, सरकारी योजनाओं में कमीशन पर भी होगी कार्रवाई

चंदौली ।  यदि आपसे कोई रिश्वत मांग रहा है या कोई सरकारी योजनाओं में कमीशन ले रहा है तो आप वाराणसी मंडल के भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपना संपर्क नंबर जारी किया है । सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा राज्य की कार्य के लिए रिश्वत की मांग की जाती है, तो बेझिझक तरीके से एंटी करप्शन की टीम से संपर्क किया जा सकता है।

यहां पर शिकायत के बाद तत्काल ऐसे घूसखोर अधिकारियों और कर्मचारियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई जाती है। साथ ही आपको किसी तरह की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता है।

अगर आप भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम से सीधे संपर्क करना चाहते हैं तो आप वाराणसी जिले की रिजर्व पुलिस लाइन के निकट उनके कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।  संपर्क करने के लिए 9454 40 1901 और 9454 40 2484 नंबर जारी किए गए हैं। यह दोनों नंबर 24 घंटे एक्टिव रहते हैं और इस पर आप अपनी शिकायत भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Back to top button