चंदौली। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने चकिया में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को अपराधियों में भी जाति नजर आ रही है, जबकि वर्तमान सरकार अपराधों पर रोकथाम के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि अपराध करने वालों की कोई जाति नहीं होती और एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों में ब्राह्मण, क्षत्रिय, पिछड़े, दलित सहित अन्य जातियों के लोग भी हैं।
उन्होंने शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच चल रहे खींचतान को लेकर चुटकी ली और कहा कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 70 सालों में राहुल गांधी को पिछड़े व दलित दिखाई नहीं देते थे, अब चुनाव के समय पिछड़े व दलित आरक्षण की राजनीति कर घड़ियाल आंसू बहा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है और आगामी चुनाव में भी सभी वर्गों के समर्थन से सरकार बनाएगी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का स्वागत किया।