fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बता दिया यूपी में कब होंगे पंचायत चुनाव

चंदौली। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मंगलवार को चंदौली में थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। सकलडीहा ब्लाक परिसर में दिव्यांगजनों में ट्राईसाइकिल और प्रमाण पत्र का वितरण किया। इसके बाद लगे हाथ ब्लाक का भी निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री को कई खामियां देखने को मिलीं। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इसपर चर्चा करेंगे।
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव हर हाल में मार्च में संपन्न हो जाएंगे। 15 अप्रैल से पहले नई पंचायतों का गठन हो जाएगा और नए जनप्रतिनिधि पंचायतों को मिल जाएंगे। कहा कि यदि कोविड नहीं होता तो पंचायत चुनाव संपन्न हो गए होते। कोरोना की वजह से चुनाव कार्यक्रम बाधित हुआ। लेकिन सरकार अब चुनावों की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Back to top button