fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

बीजेपी कब तक घोषित करेगी मुगलसराय व चकिया विधान सभा का टिकट, जानिए जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह से

चंदौली। मुगलसराय और चकिया विधान सभा में बीजेपी के टिकट को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। सातवें चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है लेकिन दोनों ही सीटों पर संशय बरकरार है। जबकि दोनों की सीटों पर बीजेपी के ही विधायक हैं। बीजेपी की अगली सूची पर सबकी निगाह टिकी है। जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह का कहना है कि आज शाम तक दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा संभव है।
मुगलसराय और चकिया विधान सभा से बीजेपी से टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं के इंतजार की घड़ी समाप्त नहीं हो रही। जबकि जिले की दो विधान सभाओं सैयदराजा और सकलडीहा के टिकट फाइनल हो चुके हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिनन्यू सिंह का कहना है मुगलसराय और चकिया विधान सभा में चुनाव की तैयारियां उसी तरह चल रही हैं जैसे अन्य विधान सभाओं में। टिकट मिलते ही प्रत्याशी चुनाव अभियान से जुड़ जाएंगे। मुगलसराय और चकिया का टिकट भी आज देर शाम तक घोषित होने की पूरी संभवना है।

Back to top button