fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली में बसपा ने बदला दिया प्रत्याशी, विधान सभा प्रभारी को भी हटाया

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दमदार प्रदर्शन करने की तरफ देख रही बसपा किसी चूक के मूड में नहीं है। यही वजह है कि पहले दिन के नामांकन के बाद धानापुर ब्लाक के सेक्टर तीन से उम्मीदवार को बदल दिया है वहीं अनुशासनहीनता के आरोप में सैयदराजा विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि धानापुर सेक्टर तीन से राम सिंह यादव को जिला पंचयत सदस्य पद का प्रत्याशी घोषित किया गया था। लेकिन किन्हीं कारणों से इन्हें पार्टी से चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा। इस सेक्टर से राजदीप सिंह पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होंगे। वहीं अनुशासनहीनता के चलते सैयदराजा विधानसभा अध्यक्ष रामसुधार राम को उनके पद से हटा दिया गया है। इनके स्थान पर एकौरा गांव निवासी अशोक कुमार को पार्टी ने सैयदराजा विधानसभा का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर ही चुनाव मैदान में है। पुचायत में चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button