fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli: अरसे बाद सड़क पर उतरी बसपा, डॉ. आंबेडकर के मुद्दे पर अमित शाह को घेरा, माफी की मांग की

चंदौली। गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को बिछियां धरनास्थल पर धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम सदर हर्षिका सिंह को ज्ञापन सौंपा। मांग की गई कि गृह मंत्री अमित शाह अपने इस कृत्य के लिए देश से माफी मांगें। अरसे बाद  बसपा किसी मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरी है।

बसपा के मुख्य मंडल प्रभारी अवनीश कुमार ने कहा कि डॉ. आंबेडकर दलित, पिछड़े और कमजोर वर्गों के भगवान थे, जिन्होंने संविधान के माध्यम से इन वर्गों के उत्थान और समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की। गृह मंत्री की टिप्पणी न केवल अशोभनीय है, बल्कि यह बाबा साहेब के प्रति असंवेदनशीलता और जातिवादी मानसिकता को दर्शाती है। उनके इस बयान से बहुजन समाज का आत्मसम्मान आहत हुआ है।

डॉ. आंबेडकर ने भारतीय संविधान तैयार किया, जिससे देश को लोकतांत्रिक मूल्यों की प्राप्ति हुई। ऐसे में उनके अपमान को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा और गृहमंत्री से माफी की मांग की। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे, जिनमें सुभाष राम, सत्येंद्र मौर्य, राकेश मौर्या, तिलकधारी बिंद, राकेश शर्मा, याहिया खान बब्बन और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button