
चंदौली। धूरीकोट निवासी राकेश यादव रोशन हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। राकेश की बीते 28 अगस्त को बसिला गांव के सिवान में कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने विगत दिनों बलुआ थाने के हिस्ट्रीशीटर आशुतोष उर्फ चिटकू यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। चिटकू भी राकेश की हत्या में वांछित था। बहरहाल उसने हत्याकांड का पूरा सच पुलिस को बताया, जिसके आधार पर मृतक राकेश रोशन के छोटे भाई मुकेश यादव को शुक्रवार को धूरीकोट गांव के मोड़ के पास से पकड़ा गया। मुकेश ने ही अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंधों पर बड़े भाई को गोली मारी थी।
यह भी पढ़ेंः इंस्पेक्टर साहब, पिता जी मेरी पत्नी के साथ जबरन बना रहे संबंध
एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मुकेश यादव वर्ष 2017 में हत्या के एक मामले में जेल गया था। जनवरी 2020 में जमानत पर बाहर आया। मुकेश के अनुसार बड़े भाई राकेश का अवैध संबंध मेरी पत्नी से हो गया। एक दिन उसने दोनों को रंगेहाथ पकड़ भी लिया था। जेल में रहने के दौरान मुकेश की दोस्ती बदमाश आशुतोष उर्फ चिटकू से हो गई थी। दोनों छह माह एक ही जेल में रहे थे। ऐसे में मुकेश ने आशुतोष और रामानंद हरिजन के साथ अपने बड़े भाई को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। आशुतोष और रामानंद बहाने से राकेश रोशन को बसिला सिवान में ले आए और शराब पीने के दौरान मुकेश ने अपने बड़े भाई की कनपटी पर गोली मार दी।
यह भी पढ़ेंः न्यूज चैनल पर आमने-सामने आए विधायक सुशील व पूर्व विधायक मनोज, टूट गईं मर्यादाएं
पुलिस ने नौ एमएम कर पिस्टल, दो मैगजीन और 10 कारतूस बरामद किया। आरोपित मुकेश का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली अशोक कुमार मिश्रा, अभय कुमार सिंह, सत्येंद्र यादव, अमित कुमार, मुकेश तिवारी, मनोज पांडेय, आनंद सिंह आदि शामिल रहे।