fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में सड़क हादसे में सगे भाइयों की मौत, गांव में मातम, घर में कोहराम

 

चंदौली। एक परिवार के लिए मकर संक्रांति पर्व की खुशियां शाम तक मातम में बदल गईं। सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान तालाब पुलिया के समीप गुरुवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में फगुइयां गांव के रहने वाले गोकुल (18) की मौत हो गई। वहीं उनके चाचा अनिल कुमार (25) व छोटा भाई अंशु (11) घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बाद में अंशु की भी मौत हो गई।
बिजली विभाग में कर्मी अभिमन्यु कुमार के दो बेटे गोकुल व अंशु अपने चाचा अनिल कुमार के साथ बाइक से सैयदराजा क्षेत्र के सेरुका गांव में निमंत्रण में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही हाईवे पर भगवान तालाब पुलिया के पास पहुंचे कि वाराणसी की ओर से आ रहे ट्रक रौंदते हुए निकल गया। गोकुल को गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनिल और अंशु घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। परिजन भी भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंच गए। अनिल को जिला अस्पताल और अंशु को वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। देर शाम अंशु की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ दो बेटों की मौत से माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां रोते-रोते अचेत हो रही थी। एक्सईएन विद्युत एके सिंह, एसडीओ प्रशांत कुमार, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, ग्राम प्रधान कैलाश यादव समेत जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मृतकों के परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।

Leave a Reply

Back to top button