fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

तेज हुई किसान आंदोलन की आंच, फूल रही प्रशासन की सांस, बार्डर पर बढ़ी चाौकसी

 

चंदौली। कृषि कानून के खिलाफ जारी किसान आंदोलन की आंच दिन पर दिन तेज होती जा रही है। 50 दिन से भी अधिक समय से आंदोलनरत किसानों की विरोध तेज करने की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की सांस फूलने लगी है। इसका असर यूपी-बिहार सीमा पर भी देखने को मिल रहा है। किसान नेताओं के 26 जनवरी को ट्रैक्टर जुलूस निकालने के एलान के बाद सैयदराजा क्षेत्र के नौबतपुर में भी बिहार राज्य की सीमा पर चाौकसी बढ़ा दी गई है। रविवार से ही स्थानीय पुलिस के साथ पीएससी बल को भी तैनात कर दिया गया है।

कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दे दी है। देशभर के किसान नेताओं ने इसका समर्थन करते हुए 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की घोषणा की है। इसका असर जिले में देखने को मिल रहा है। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने नौबतपुर में यूपी बिहार बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस और पीएसी जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं। थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी प्रकार की कोई अराजकता या अशांति न हो इसके लिए बार्डर पर चाौकसी बढ़ाई गई है। उच्चाधिकारियों के अग्रिम आदेश तक व्यवस्था यथावत रहेगी।

Leave a Reply

Back to top button