चंदौली। निलंबन बहाली आदेश के बदले पैसे का लेन-देन करने वाले एसपी कार्यालय के प्रधान लिपिक विजय प्रताप सिंह और मुख्य आरक्षी यातायात महेश शुक्ल दोनों को ही एसपी आदित्य लांग्हे ने निलंबित कर दिया है। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। एसपी ने विभागीय जांच के निर्देश भी दे दिए हैं।
ये है पूरा मामला
दरअसल पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने 14 सेकेंड के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए डीजीपी से कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि यातायात कर्मी महेश कुमार शुक्ल ने निलंबन के बाद बहाली आदेश जारी करने के बदले एसपी कार्यालय में बड़े बाबू विजय प्रताप सिंह को घूस दी। तत्कालीन एसपी के आदेश के बाद भी बड़े बाबू बहाली संबंधी आदेश जारी नहीं कर रहा था। बहरहाल
एसपी आदित्य लांघे ने सीओ को जांच सौंप दी। बताया कि वीडियो तकरीबन दो माह पुराना यानी 12 जून का है। चार जून को मुख्य आरक्षी महेश कुमार शुक्ल निलंबित हुआ था। 12 जून को रुपये का लेन-देन हुआ और उसी दौरान वीडियो बनाई गई है। जांच आख्या के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।