fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में दरवाजे पर पड़ा वृद्धा का शव, घर के सभी सदस्य जेल में, कौन करे अंतिम संस्कार

चंदौली। नियति का खेल देखिए। भरा-पूरा परिवार होने के बावजूद वृद्ध कवली देवी के शव का अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं। मामला धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव का है। घर में अकेली छोटी बच्ची के साथ रहने वाली वृद्ध कवली देवी की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अंतिम संस्कार के लिए शव दरवाजे पर ही पड़ा रहा। कारण परिवार के सभी सदस्य इस वक्त मारपीट के मामले में जेल में बंद हैं।
इनायतपुर गांव निवासी कवली देवी के पुत्र मुन्ना राजभर, उनकी पत्नी सुनीता देवी सहित पुत्र व पुत्री पड़ोसी से मारपीट के दौरान हुई मौत के मामले में जेल में बंद हैं। घर में एक छोटी बच्ची के साथ कवली देवी रहती थीं। शनिवार को वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार में अंतिम संस्कार करने वाला कोई नही है इस कारण शव दरवाजे पर ही पड़ा रहा। ग्रामीण भी कोरोना संक्रमण के भय से अंतिम संस्कार करने से परहेज कर रहे थे। इस संबंध में धीना थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि मारपीट के मामले में मृतका के घर के सदस्य जेल में हैं। विशेष परिस्थिति में रिश्तेदार या ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण भी अंतिम संस्कार कर सकते हैं।

Leave a Reply

Back to top button