चंदौली। अलीनगर क्षेत्र अंतर्गत अमोघपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुनील चाौहान ने पुलिस पर उन्हें और उनके सगे-संबंधियों को परेशान करने और गलत मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वह अपने गांव के दुर्गा मंदिर में पूजा करने गए थे। विरोधियों ने इसकी वीडियो फुटेज बना ली और दिखाया कि विजय जुलूस निकाला गया है। इसी आधार पर पुलिस ने बगैर जांच पड़ताल के प्रधान और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।
ग्राम प्रधान का आरोप है कि पुलिस ने कोविड नियम के उल्लंघन का फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। नोटिस आने के बाद पता चला कि परिवार के लोगों, रिश्तेदारों और समर्थकों को चिन्हिति कर उनका नाम मुकदमे में डाला जा रहा है। आरोप लगाया कि षणयंत्र के तहत उन्हें फंसाया और परेशान किया जा रहा है। कहा कि चाौकी प्रभारी विपक्षी से मिलकर उनके साथ ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि गलत मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है ना ही गलत लोगों का नाम डाला जा रहा है। वीडियो फुटेज में जो नजर आ रहा है केवल उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
1 minute read