चंदौली। राजकीय महिला चिकित्सालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अस्पताल की महिला सफाई कर्मी और एक नर्स प्रसव के बाद महिला के परिजनों से रुपये की मांग कर रही हैं। पैसा कम देने पर झगड़ा कर रही हैं। मरीज का आरोप है कि दाई और नर्स ने एक हजार रुपये की मांग की। स्वेच्छा से 200 रुपये देने पर भड़क गईं और प्रसव के कागजात नहीं देने की धमकी दी। बहरहाल मामला केंद्र प्रभारी के संज्ञान में है। डा. आकिफ का कहना है कि दाई की पहले भी शिकायत मिल चुकी है। यह मामला भी संज्ञान में है। अभी पुलिस भर्ती में ड्यूटी लगी है आते ही कार्रवाई की जाएगी।
मुगलसराय क्षेत्र के कैली गांव की एक महिला अपनी पुत्री को प्रसव के लिए रविवार को पीपी सेंटर पर ले गई। महिला निहायत ही गरीब है और उसकी बेटी को ससुराल वालों ने छोड़ दिया है। आरोप है कि प्रसव के बाद पीपी सेंटर की दाई ने प्रसूता की मां से एक हजार रुपये की मांग की। कहा अस्पताल का खुला रेट है। प्रसव के बाद 300 रुपये दाई और और 700 रुपये नर्स का होता है। परिजनों ने गरीबी की वास्ता देते हुए स्वेच्छा से 200 रुपये देने की बात कही तो दाई नाराज हो गई। झगड़ा करने लगी और धमकी दी कि पैसा नहीं मिलने पर अस्पताल से कोई कागज नहीं मिलेगा। नर्स पर भी पैसा मांगने का आरोप लगाया। इस बाबत पीपी केंद्र प्रभारी डा. आकिफ का कहना है कि मामला संज्ञान में है कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रसूता को कोई परेशानी नहीं होगी उसका पूरा कागज उसे सौंप दिया जाएगा।
1 minute read