fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : धान बिक्री के सत्यापन को लेकर तहसील में आपस में भिड़ गए लेखपाल व किसान, मच गई अफरातफरी

चंदौली। चकिया तहसील में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब धान बिक्री के रजिस्ट्रेशन के सत्यापन को लेकर लेखपाल व बरियारपुर निवासी किसान आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर जुटे कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस किसान को अपने साथ कोतवाली ले गई।

 

शहाबगंज ब्लाक के बरियारपुर गांव के किसान धान बिक्री के रजिस्ट्रेशन का सत्यापन के सिलसिले में तहसील पहुंचे थे। उस दौरान तहसील में भीड़ काफी अधिक थी। इसी दौरान लेखपाल व किसान के बीच धक्कामुक्की और मारपीट हो गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद सभी लेखपाल व तहसील के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तहसीलकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस किसान को अपने साथ ले गई। इसके बाद माहौल शांत हुआ।

Back to top button