चंदौली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष और प्रांतीय परिषद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। भाजपा में लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए यह नामांकन पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया गया। जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 16 लोगों ने नामांकन किया, जबकि प्रांतीय परिषद सदस्य पद के लिए 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। जिला चुनाव अधिकारी जनार्दन प्रसाद गुप्ता और पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। भाजपा की पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रणाली का उदाहरण देते हुए सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी राय दी।
चुनाव प्रक्रिया के अगले चरण में विचार-विमर्श और नामांकन की समीक्षा के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि, और वर्तमान एवं पूर्व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।