चंदौली। श्री राम नाम का टैटू बनवाकर चर्चा में आईं मुगलसराय निवासी भाजपा नेत्री इकरा अनवर में मंगलवार की शाम मुगलससराय कोतवाली में धरना दे दिया। पूर्व विधायक और सपा के नेता पर छवि खराब करने आरोप लगा रही हैं। इकरा का कहना है कि पूर्व विधायक के कहने पर कुछ लोग उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। तहरीर देने के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही और जांच के लिए एक महीने का समय मांग रही है। चेतावनी दी कि जब तक आपत्तिजनक पोस्ट करने और करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इकरा अनवर का आरोप है कि कुछ दिनों से फेसबुक के जरिए उनको परेशान किया जा रहा है और छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। तंग आकर यूपी काप पर एफआईआर दर्ज कराई तो वहां से कहा गया कि थाने पर जाइए। थाने पर कहा जा रहा है कि जांच की जा रही है। महीने भर में पुलिस जांच करेगी तो क्या इतने दिन पर उत्पीड़न झेलती रहूं। रोजाना अभद्र संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं। पोस्ट करने वालों में कुछ मुगलसराय के निवासी भी हैं लेकिन उन्हें पकड़ने की बजाए आश्वासन दे रही है। इकरा का आरोप है कि चंदौली के सपा नेता और पूर्व विधायक को लेकर पिछले दिनों अपने फेसबुक वाल पर एक संदेश पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि पूर्व विधायक खालिस्तानी आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं जो किसानों के नाम पर आंदोलन कर रहे हैं। इसके बाद से ही उनको परेशान किया जा रहा है। पूर्व विधायक अपने आईटी सेल के लोगों के जरिए ऐसा करवा रहे हैं।