
वाराणसी। चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा से भाजपा विधायक सुशील सिंह के छोटे भाई और बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह के भतीजे वाराणसी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह डाक्टर का अत्याधुनिक असलहों से लैस वाहन सवारों ने उस समय पीछा किया जब वह निमंत्रण में शामिल होने बाबतपुर की तरफ जा रहे थे। गंभीर खतरे को भांपते हुए सुजीत सिंह सीधे कैंट थाना पहुंच गए और थाना प्रभारी को पूरी बात बताई। आशंका जताई कि हत्या के इरादे से उनका पीछा किया जा रहा था। बहरहाल पुलिस ने मामले को संजीदगी से लेते हुए चेकिंग अभियान भी चलाया लेकिन कोई हाथ नहीं आया। हालांकि घटना से परिवार में खलबची मच गई। कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
तहरीर के अनुसार विधायक के छोटे भाई सुजीत सिंह गुरुवार की शाम तीन वाहनों के काफिले संग निमंत्रण में शामिल होने बाबतपुर की तरफ जा रहे थे। अंधरापुल से होते हुए वरुणा पुल के पास दो वाहन पर सवार लोगों ने उनके वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। उनके पास असलहे भी थे। वाहन सवारों ने कई दफा ओवरटेक का प्रयास किया। कमिश्नर आवास के पास सुजीत सिंह ने अपने काफिले को रोकावा दिया और पीछे से आ रहे वाहन सवारों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन दोनों सीधे जाने की बजाए पीछे मुड़कर वापस हो गए। बकौल सुजीत सिंह डाक्टर वाहनों पर झारखंड के नंबर थे। कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।