
चंदौली। डीएम कार्यालय सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में विकास का मुद्दा पीछे छूट गया और सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं के बीच खूब किचकिच हुई। इसी गहमागहमी के दौरान भाजपा विधायक और सपा सांसद के बॉडीगार्ड भी आपस में उलझ गए। सपा सांसद के बॉडीगार्ड ने भाजपा विधायक सुशील सिंह के निजी सुरक्षा कर्मी को धक्का दे दिया इसी बात पर दोनों आपस में उलझ गए।
गहमागहमी बढ़ती देख जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हस्तक्षेप करना पड़ा उन्होंने सभागार में मौजूद गैर जरूरी लोगों को तत्काल बाहर जाने को कहा। हालांकि विधायक सुशील सिंह ने भी अपने निजी सुरक्षा कर्मी को चुप रहने और बैठक तक सभागार से बाहर जाने को कह दिया। कुल मिलाकर विकास कार्यों को लेकर आयोजित दिशा की बैठक जनप्रतिनिधियों और नेताओं के हंगामे की भेंट चढ़ गई।