fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने उठाया गरीबों के मुफ्त इलाज का बीड़ा, इन्होंने कसी कमर

 

चंदौली। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ गरीबों के मददगार के रूप में सामने आया है। चंदौली में स्वास्थ्य शिविर लगाकर असहाय और वंचित वर्ग के लोगों की मुफ्त जांच के साथ दवा का वितरण किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह और जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. केएन पांडेय ने अधिक से अधिक वंचितों को इस अभियान से जोड़ने को कमर कस ली है। इसी क्रम में मंगलवार को चकिया विधान सभा के सवैया गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर गरीब वर्ग के लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।


शासन की मंशा गरीबों को बुनियादी और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की है। चंदौली में बीजेपी का चिकित्सा प्रकोष्ठ सरकार के इसी सपने को साकार करने में लगा है। गांव-गांव स्वास्थ्य शिविर लगाकर गरीब वर्ग के लोगों का इलाज किया जा रहा है। पार्टी जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह और चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व मैक्सवेल हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डा. केएन पांडेय जनहित से जुड़े इस महा अभियान से सारथी बने हुए हैं। सवैया में आयोजित कैंप का जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. केएन पांडेय और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिवशंकर पटेल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। डा. केएन पांडेय ने कहा कि जिले के सभी 17 मंडलों में निःशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंपों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण के साथ 500 गरीब लोगों के आंख का आपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किया जाएगा। इस अवसर मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह, बृजेश मिश्रा आदि रहे।

Leave a Reply

Back to top button