fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

नगर पालिका पीडीडीयू नगर को हादसे का इंतजार, जानलेवा साबित हो रहे डिवाइडर पर लगे बैनर-होर्डिंग

चंदौली। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर में मुख्य मार्ग पर डिवाइडर पर लगे बैनर-होर्डिंग राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बनते जा रहे हैं। लेकिन पालिका प्रशासन मौन रहकर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। विभाग की यह अनदेखी राहगीरों को भारी पड़ सकती है।


नगर निकायों में निकाय चुनाव का शोर शुरू हो गया है। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर भी इससे अछूता नहीं है। नगर पालिका में छुटभैये नेताओं की बाढ़ सी आ गई है। नगर का डिवाइडर बैनर,पोस्टर और होर्डिंग से पट गया है। बैनर और होर्डिंग में लगे बांस और लोहे के रॉड दुर्घटना का सबब बन चुके हैं। आए दिन लोग इनसे चोटिल होते रहते हैं। साथ ही नगर का परिदृश्य भी काफी खराब नजर आता है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन को इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है। झूठे विकास का ढोल पीट रही पालिका के अधिकारी नगर की बेहतरी को लेकर जरा भी फिक्रमंद नहीं हैं। यह खबर ऐसे ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का जमीर जगाने के लिए है।

Back to top button