fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह नगर चकिया में जश्न

चंदौली।  27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत ने चकिया नगर में उत्साह का माहौल बना दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत चकिया स्थित गांधी पार्क तिराहे पर जोरदार जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटीं। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-योगी जिंदाबाद’ के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।

चकिया विधायक कैलाश खरवार ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक सकारात्मक बदलाव आया है और अब दिल्ली भी भाजपा के अधीन आ गई है। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल शासन का प्रमाण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह विजय विपक्ष के लिए एक बड़ा संदेश है कि जनता भाजपा के नेतृत्व को पसंद करती है और उसे ही शासन की बागडोर सौंपने में विश्वास रखती है।

चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि इस चुनाव परिणाम से विपक्ष पूरी तरह हताश हो चुका है और जनता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भाजपा ही कुशल और सुरक्षित शासन दे सकती है।

इस जश्न में भाजपा के कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, रिंकू विश्वकर्मा, कैलाश जायसवाल, शुभम् मोदनवाल, रवि गुप्ता, संतोष राठौड़, प्रदीप जायसवाल, सारांश केसरी, सरदार जीत सिंह, सुशील पांडे, रिंकू सोनकर, आशीष पाठक, बादल सोनकर और सुरेश सोनकर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Back to top button