
चंदौली। पीडीडीयू नगर में बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल को तगड़ा झटका लगा है। वार्ड नंबर 25 मैनाताली से बीजेपी से सभासद पद के प्रत्याशी को हार कार सामना करना पड़ा है। निर्दल उम्मीदवार राजेश जायसवाल विजयी हुए। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की। बीजेपी ने उन्हें बगावत करने पर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और जीत का परचम लहराया। मुगलसराय विधायक इसी वार्ड में निवास करते हैं और मतदाता भी हैं। लेकिन अपने उम्मीदवार को जीत नहीं दिला सके।
राजेश जायसवाल भाजपा के शक्ति केंद्र के संयोजक रहे। निकाय चुनाव के लिए पार्टी से सभासद का टिकट मांग रहे थे। पार्टी ने विधायक के करीबी को उम्मीदवार बना दिया तो उन्होंने निर्दल उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश कर दी। इससे नाराज संगठन ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। हालांकि संगठन का आंकलन गलत साबित हुआ। राजेश ने सभासद पद पर पार्टी उम्मीदवार को तकरीबन 264 मतों के अंतर से हरा दिया। उन्होंने भरोसा जताने के लिए जनता का धन्यवाद दिया और क्षेत्र के विकास का भरोसा दिलाया। इस वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी की हार विधायक की साख पर बट्टा है।