
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बीजेपी ने पूनम मौर्य को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बीएससी, बीएड तक शिक्षा ग्रहण कर चुकीं पूनम मौर्य विद्यापीठ ब्लाक के सेक्टर तीन से जिला पंचायत सदस्य हैं। ब्लाक में सर्वाधिक मतों से विजय प्राप्त की थी। इनके पति कुंवर विरेंद्र भी जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।
जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के अनुसार प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा की सहमति पर पूनम मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बताया कि प्रत्याशी की घोषणा से पहले कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया। जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग व्यापक चर्चा परिचर्चा की गई। इसके बाद ही पूनम मौर्य का नाम आागे बढ़ाया गया। बताया कि पूनम मौर्य का परिवार लंबे समय से राजनीति से जुड़ा रहा है। पति पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं जबकि ससुर मोतीलाल शास़्त्री अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। जबकि सास मंडुआडीह ग्राम सभा की पूर्व प्रधान रही हैं।