
चंदौली। चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। प्रत्याशियों के साथ समर्थक भी एक दूसरे से आगे निकलने का मौका नहीं छोड़ रहे। कुछ दिन पहले मुगलसराय के अलीनगर वार्ड में जनसंपर्क में निकले बीजेपी प्रत्याशी का सपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड वासियों के साथ मिलकर विरोध किया। इस दौरान कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैैदा हो गई थी। बहरहाल किसी तरह मामला शांत हुआ। शनिवार को एक और वीडियो वायरल हुआ जो अलीनगर के ही वार्ड नंबर 16 का बताया जा रहा है। यहां सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क में निकले कार्यकर्ताओं का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध किया। सपा प्रत्याशी के समर्थकों को देखते ही बीजेपी कार्यकर्ता मोदी और योगी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। देखा देखी सपाइयों ने भी अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाए। कुछ देर तक गहमा-गहमी का माहौल रहा। विरोध को देखते हुए सपा प्रत्याशी के समर्थक वहां से निकल गए।