fbpx
चंदौलीराजनीति

मनराजपुर कांड : आरोपितों की गिरफ्तारी, मुआवजा की मांग को भीम आर्मी का धरना शुरू, नहीं सुनी अफसरों की बात

चंदौली। सैयदराजा थाना के मनराजपुर गांव में पुलिस की दबिश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में निशा यादव की मौत के मामले में शासन-प्रशासन की कार्रवाई अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। वहीं राजनीतिक दलों की मांगें भी लंबित हैं। ऐसे में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार से मुख्यालय स्थित धरनास्थल पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। इस दौरान शासन-प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े किए। आरोपित पुलिसवालों की तत्काल गिरफ्तारी, परिवार को पचास लाख मुआवजा, एक व्यक्ति को नौकरी व सुरक्षा देने की मांग की। सूचना के बाद सदर तहसीलदार व सीओ कार्यकर्ताओं को समझाकर धरना समाप्त कराने पहुंचे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने अफसरों की एक न सुनी। उन्हें खाली हाथ लौटाया। चेताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की ओर से उठाई गई मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

 

आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) वाराणसी मंडल के जोन प्रभारी विनय सागर ने कहा कि मनराजपुर की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इस दौरान दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपये मुआवजा, परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। उन्होंने शासन-प्रशासन को मांगे पूरी करने के लिए 72 घंटे का समय दिया था, लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं किया गया। पुलिस आरोपितों को बचाने में जुटी है। पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि‌ शासन-प्रशासन को दिया गया समय बीत चुका है। ऐसे में अब आंदोलन के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सुनील लंकेश, सीमा प्रजापति, सिद्धार्थ प्राणबाहु, उमेश भारती, सोहन भारती,  लाभम मौर्य, संपूर्णानंद दीवान, नवीन, नंदन, अजय रहे।

Back to top button