fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

व्यवसायी से 20 हजार की लूट, विरोध पर मार दी गोली

वाराणसी। बदमाशों ने शुक्रवार की देर रात दुस्साहसिक घटना को अंजाम दे दिया। लालपुर थाना क्षेत्र के गोइठहा गांव के पास घड़ी व्यवसायी श्याम बिहारी मिश्रा को गोली मार दी। व्यवसायी दुकान से घर लौट रहे थे। उनके पास बैग था जिसमें बिक्री के 20 हजार रुपये थे। दो से तीन की संख्या में बदमाशों ने बैग छीनने का की कोशिश की तो व्यवसायी से ने विरोध किया। बदमाशों ने श्याम बिहारी मिश्रा को गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसएसपी अमित पाठक खुद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने व्यवसायी को मलदहिया स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत स्थिति बताई जा रही है।

जमीन के लिए चचेरे भाई को फावड़े से काट डाला, भाभी पर भी किया प्रहार
एसएसपी के अनुसार घड़ी व्यवसायी श्याम बिहारी मिश्रा की चैक पर दुकान है। वह दुकान बंद कर बिक्री के बीस हजार रुपये लेकर बाइक से वापस लौट रहे थे। लालपुर थाना अंतर्गत गोइठहा गांव के पास का इलाका काफी सुनसान है। यहां खेतों के बीच एक नई बस्ती बन रही है।

प्रधान प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या, सनसनी

मुफीद स्थान देख दो से तीन से संख्या में बदमाशों ने व्यवसायी को रोक लिया और रुपये से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए।

Leave a Reply

Back to top button