fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस की बड़ी कामयाबी, 15 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ा, जंगल में रास्ते पर लोहे की कील बिछाकर राहगीरों से करता था लूटपाट

चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत जिलेबिया मोड़ के आगे पुलिया के पास से पुलिस ने 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। शातिर अपराधी जंगल के रास्ते पर लोहे की कील बिछाकर राहगीरों से लूटपाट करता था।

 

बिहार प्रांत के भभुआ जिले के कुदरा थाना के माथाचक निवासी श्रवण बिंद नौगढ़ क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं में संलिप्त रहा। उसके खिलाफ नौगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज था। वहीं पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। पुलिस को सूचना मिली कि शातिर अपराधी जिलेबिया मोड़ के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। शातिर अपराधी के तीन साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। उस दौरान वह जंगल की झाड़ी में भाग गया। गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक गिरीशचंद्र राय, अभिनव कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल अरुण गिरी, अक्षय प्रसाद, रोहित यादव आदि शामिल रहे।

 

Back to top button