चंदौली। सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी दोनों की शिनाख्त के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही। घटना के बाद कोहराम मच गया। दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक-युवती स्टेशन पर पहुंचे। कुछ देर स्टेशन पर बैठे रहे। जैसे ही भभुआ की तरफ जा रही 12380 डाउन सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस आई, उसके सामने कूद पड़े। ट्रेन से कटकर दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
लोगों ने घटना की सूचना रेलवे सुरक्षाबलों को दी। सूचना के बाद जीआरपी पहुंची। युवती की शिनाख्त बिट्टू कुमारी (19 वर्ष) के रूप में हुई। वहीं युवक की शिनाख्त में पुलिस जुटी रही। घटना के बाद कोहराम मच रहा। स्टेशन मास्टर वीरेद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी गई। रेलवे सुरक्षाबलों ने शवों को कब्जे में ले लिया।