fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली में आप को बड़ा झटका, जिलाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हुए शामिल

चंदौली। आम आदमी पार्टी के चंदौली में बड़ा झटका लगा है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र खरवार ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। शनिवार को चकिया विधायक कैलाश खरवार व भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने जितेंद्र खरवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई। अंगवस्त्र देकर जितेंद्र खरवार का स्वागत किया।


भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जितेंद्र खरवार ने कहा कि गरीबों के उत्थान को लेकर पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियांे से प्रभावित होकर मैं बीजेपी में शामिल हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है। जनता का भरोसा बीजेपी में और अटूट हुआ है। कहा पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए संगठन को जनपद में और भी मजबूत करने का कार्य करूंगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ बंटी सिंह, वर्तमान ब्लाक प्रमुख गीता देवी के साथ भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button