चंदौली। एसपी आवास के बगल में स्थित इंडियान बैंक में लाकर तोड़कर हुई करोड़ों की चोरी मामले में पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा सकी है। इससे लाकरधारकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। बहरहाल एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में सदर कोतवाल संजीव मिश्रा को हटाकर शेषधर पांडेय को चंदौली का नया कोतवाल नियुक्त किया है।
बीते दिनों चोरों ने जिले की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देते हुए इंडियन बैंक के 40 लाकर काटकर उसमें रखे करोड़ों रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सीटी सीटी फुटेज में चोरी की वारदात कैद हो गई। बावजूद पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। अपनी गाढ़ी कमाई गंवाने वाले लाकरधारक आंदोलन के मूड में हैं। बहरहाल एसपी ने इस मामले में पहली दफा एक्शन लेते हुए कोतवाली प्रभारी संजीव मिश्रा को पद से हटा लाइन में भेज दिया है। उनके स्थान पर शेषधर पांडेय को कोतवाली की कमान सौंपी गई है।
1 minute read