चंदौली। जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में काम कर रहे मजदूरों पर ईंट की पक्की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। चार मजदूर मलबे में दब गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन शवों को बाहर निकाल लिया है। चौथे मजदूर की तलाश जारी है। जानकारी होते ही एसपी सहित जिले के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
प्रभुपुर गांव में संदीप यादव की नींव की खोदाई का काम चल रहा था। मजदूर नींव से ईंट निकालने में जुटे थे। तकरीबन चार फीट नींव खोदी जा चुकी थी। अचानक पड़ोसी चंद्रभान द्विवेदी की पक्की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। मजदूरों को जान बचाने के लिए एक पल का मौका नहीं मिला। चार मजदूर दीवार के मलबे में दब गए। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने मलबे में दबे तीन शवों को बाहर निकाला। जानकारी होते ही एसडीएम, तहसीलदार और चंदौली एसपी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली। मृतकों में प्रदीप, संदीप, मटरू और राजेश पड़ोसी गांव अमिलाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी दलित वर्ग सें हैं और नींव खोदने का ठेका लेकर काम कर रहे थे। प्रदीप अविवाहित था जबकि अन्य सभी की शादी हो चुकी थी। प्रदीप और संदीप सगे भाई बताए जा रहे हैं। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।