fbpx
वाराणसी

Varanasi : BHU कर्मी 20 दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका

वाराणसी। विशोखर, पोस्ट बच्छांव थाना रोहनिया के निवासी फूलचंद यादव (58), जो बीएचयू के जल एवं विद्युत आपूर्ति विभाग में वरिष्ठ कार्यशाला परिचायक के पद पर कार्यरत हैं, बीते 20 दिनों से लापता है। 30 नवम्बर को उनके लापता होने के बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद 7 दिसंबर को लंका पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई गयी। इसके बावजूद अबतक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

इस सम्बन्ध में फूलचंद यादव के पुत्र विनय कुमार यादव का कहना है कि उनके पिता रोज की तरह 30 नवम्बर को भी अपने कार्यस्थल बीएचयू गए थे। वहां से शाम 4 बजे अपने सहकर्मी अजय यादव से लंका छोड़ने को कहा, कर्मचारी ने उन्हें लंका छोड़ा और वापस चला आया। पिता जी घर नहीं पहुंचे तो हमने फ़ोन किया तो उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ़ मिला।

विनय ने बताया कि वो अपनी बाइक से जाते हैं पर उनकी गाड़ी बीएचयू में उनके कार्यस्थल पर खड़ी थी। उन्होंने काफी खोजबीन की पर इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।

गुमशुदा के पुत्र ने इस सम्बन्ध में लंका थाने में भी रिपोर्ट कराई है। इस सम्बन्ध में लंका थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में अभी जांच चल रही है। परिजनों ने शहरवासियों से मदद की गुहार लगायी है। लापता फूलचन्द यादव के पुत्र विनय ने अपील करते हुए कहा कि जिसे भी मेरे पिता जी दिखाई दो वो कृपया मोबाइल नंबर 9140172560 और 950608824 पर सूचित करें।

Back to top button