वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज यानि बुधवार 7 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। बता दें कि एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड के जरिए ही होगा। CUET UG Exam 2023 में शामिल कैंडिडेट्स बीएचयू के एडमिशन पोर्टल bhuonline.in के जरिए दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
पंजीकरण करने के लिए छात्रों को अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (यूईटी) पंजीकरण के नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने से पहले कैंडिडेट्स को पोर्टल पर दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए और नियमानुसार पंजीकरण करना चाहिए। विश्वविद्यालय केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश देगा, जो सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा में शामिल हुए हैं। पिछले साल, विश्वविद्यालय को सीयूईटी के माध्यम से 4.34 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिससे यह इतनी अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त करने वाला दूसरा विश्वविद्यालय बन गया।
स्नातक कार्यक्रम तीन साल के होते हैं, जबकि स्नातकोत्तर कार्यक्रम दो साल के होते हैं। वहीं बीएचयू कई डिप्लोमा में भी प्रवेश देता है, विश्वविद्यालय के किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं। यहां अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें। डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें। बता दें कि हाल ही में जारी NIRF की रैंकिंग में बीएचयू टाॅप विश्वविद्यालयों की सूची में 5वें नंबर हैं। वहीं दूसे नंबर पर जेएनयू है, जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को नौवीं रैंक मिली है। यूजी के बाद BHU पीजी कोर्स में भी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा।