fbpx
वाराणसी

वाराणसी : BHU प्रोफेसर ने अपनी कार से आधा दर्जन लोगों को किया घायल, गुस्साए छात्रों ने दौड़ाकर पकड़ा, फिर कर दी कुटाई

वाराणसी। बीएचयू में मंगलवार की देर शाम एक कार सवार प्रोफेसर ने दर्जन भर लोगों को गाड़ी से टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे से गुस्साए मौके पर मौजूद छात्रों ने प्रोफेसर की जमकर पिटाई कर दी और उन्हें प्रॉक्टोरियल बोर्ड लेकर पहुंच गए। छात्रों का आरोप है कि प्रोफेसर नशे में धुत थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया। और घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार आरोपी प्रोफेसर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में हैं। आरोप है कि मंगलवार शाम सिंह द्वार के पास आरोपी प्रोफेसर ने नशे कि हाल मे अपने वाहन संख्या UP 65 DV 7790 से रैश ड्राइविंग करते हुए लगभग आधा दर्जन लोगों को टक्कर मार दी। आरोपित प्रोफेसर का नाम त्रियोगी नाथ बताया गया है।

चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि घायल सभी राहगीरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल के बाद साफ होगा को वह शराब के नशे में थे या नहीं। इस मामले में घायलों की ओर से जो शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल पुलिस प्रोफेसर से पूछताछ कर रही है।

Back to top button