
संवाददाताः मुरली श्याम
चंदौली। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसडीएम आवास पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा से मुलाकात कर चंद्रावती नाले पर किए जा रहे धुंआधार अतिक्रमण की शिकायत की। बताया कि कई लोग लाने की जमीन को पाटकर उसपर काबिज हो गए हैं और उसे अपनी जमीन बता रहे हैं। इससे चंद्रावती नाले की सिल्ट सफाई कायदे से नहीं हो पाती और सिंचाई में दिक्कत आती है। एसडीएम ने किसान नेताओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही जांच कराकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
किसान यूनियन के सदस्यों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से सिकरी चंद्रावती रजवाहा को कूड़े से पाटकर उसपर निर्माण किया जा रहा है। कई लोगों ने झोपड़ी लगा रही हैं और नाले को पाटने में लगे हैं। इससे दर्जनों गांवों के किसानों की सिंचाई व्यवस्था प्रभावित होती है। रजवाहा पर तीन बंधियां अमरा उत्तरी, हाथी नाल, भुडकुडा रेगुलेटर, से खेतों की सिंचाई होती है। जबकि अतिक्रमण से सिंचाई बाधित हो रही है। किसानों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की ताकि किसानों की समस्या का समाधान हो सके। किसानों की समस्या को गंभीरता से सुनने के बाद एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इसकी जांच कराकर अतिक्रमणकारियों से नाले की भूमि को मुक्त कराया जाएगा। देशराज सिंह, आनंद कुमार मौर्य, संजय मौर्य, रघुवीर सिंह आदि किसान मौजूद रहे।