fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

पकड़ा गया भांग की दुकानों का वसूलीबाज, खुले चाौंकाने वाले राज

चंदौली। दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक आडियो और अवैध वसूली लिस्ट ने पुलिस महकमे में भूचाल ला दिया। आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसे पोस्ट करने के साथ ही विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। आरोप लगे थे कि पुलिस का कथित वसूलीकर्ता विजय जायसवाल भांग की दुकानों से सीओ और इंस्पेक्टर क्राइमब्रांच के नाम पर वसूली करता है। पैसा अधिकारियों तक भी पहुंचता है। भांग की दुकानों से गांजा की बिक्री के एवज में यह शुल्क लिया जाता है। बहरहाल खाकी के दामन पर भ्रष्टाचार के छींटे पड़े तो न सिर्फ वसूलीबाज विजय कुमार पटेल पकड़ा गया बल्कि पूरी कहानी ही पलट गई। सीओ सदर केपी सिंह ने मंगलवार को मुगलसराय कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पकड़ा गया आरोपित पुलिस ने नाम से वसूली करता है। इसके पूरे गैंग को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


सीओ ने बताया कि वसूली लिस्ट में जिन लोगों का नाम लिखा है सबसे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच सर्विलांस और एक अन्य टीम के माध्यम से कराई जा रही है शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा। बताया कि आरोपित विजय कुमार पटेल के खिलाफ अवैध वसूली का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। वैसे भांग की दुकानों से गांजा की बिक्री किसी से छिपी नहीं है। देखना यह है कि पुलिस इस दिशा में किस कदर कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Back to top button