fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः चुनावी तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, डीएम, एसपी ने मातहतों को दिए निर्देश

चंदौली। प्रशासनिक अमला विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। पुलिस लाइन परिसर में रविवार को अधिकारियों की बैठक में डीएम संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल ने मातहतों व मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही आयोग की गाइडलाइन से भी अवगत कराया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जरूरी तैयारी पहले ही पूरी कर लें। बूथों के निरीक्षण के साथ ही मानक के अनुरूप पेयजल, शौचालय, प्रकाश, सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। अधिकारी रूट चार्ट के अनुसार बूथों का भ्रमण करे। इन्हीं रूटों से पोलिंग पार्टियों को भी बूथों पर भेजा जाएगा। ऐसे में रास्ते में किसी तरह का अवरोध नहीं होना चाहिए। जहां भी कमियां मिलें, उन्हें तत्काल दूर कराया जाए। इसके लिए पंचायती राज, लोक निर्माण व शिक्षा समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करें। कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। ऐसे में अधिकारी ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभाएं। बूथों पर कोविड प्रोटोकाल का बखूबी पालन होना चाहिए। एसपी ने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की विशेष निगरानी की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति व्यवस्था को कायम रखें। गांवों में सूचना तंत्र को विकसित किया जाए, ताकि पुलिस तक त्वरित गति से सूचनाएं पहुंचे। इससे कार्रवाई करने में आसानी होगी। चुनाव में अशांति फैलाने वाले अवांछनीय तत्वों को पहले ही चिह्नित कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। जेल से छूटकर आए बड़े अपराधियों की गतिविधियों का बखूबी पालन किया जाए। चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में कराया जाना चाहिए। अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, सीडीओ अजितेंद्र नारायण समेत अन्य अधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Back to top button