fbpx
जौनपुरराजनीतिराज्य/जिला

करोड़पति हैं बाहुबली धनंजय और सपा प्रत्याशी लकी यादव, जानिए आपराधिक मामले

जौनपुर। मल्हनी विधान सभा सीट पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने वाले बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह और पूर्व मंत्री दिवंगत पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव के पास धन की कोई कमी नहीं है। दोनों ही उम्मीदवार करोड़पति हैं और लग्जरी वाहनों के शौकीन भी। उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्र प्रस्तुत शपथ पत्र के अनुसार निर्दल उम्मीदवार धनंजय सिंह पुत्र राजदेव सिंह बनसफा सिकरारा के निवासी हैं। एमए तक पढ़े धनंजय पर कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके पस नकदी के रूप में सात लाख और पत्नी श्रीकला के पास तीन लाख रुपये हैं। 24 लाख 95 हजार का बीमा भी है। वाहनों में फार्चूनर, टैंकर, होंडा सिटी और बेलेनो कोर है तो पत्नी के नाम पर भी एक कार है। धनंजय सिंह के पास 68 लाख 88 हजार रुपये और पत्नी के पास एक करोड़ 62 लाख रुपये मूल्य के आभूषण हैं। ये 6.65 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं। वहीं सपा प्रत्याशी लकी यादव 5.76 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वाहनों में स्कार्पियो, टक्सन और अपाचे हैं तो असलहों में रिवाल्वर, राइफल बंदूक हैं। सपा उम्मीदवार पर भी चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। शिक्षा में स्नातक हैं।

Leave a Reply

Back to top button