
चंदौली। अधिकारियों की बैठक गुरुवार की देर शाम जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में हुई। इसमें डीएम ईशा दुहन (DM Isha Duhan) ने धान खरीद की प्रगति को लेकर चर्चा की। एजेंसी व केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिन किसानों ने टोकन लिया है, उन्हें फोन कर खरीद के बारे में सूचित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।
जिला खाद्य विपनन अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 22768 काश्तकारों ने धान विक्रय के लिए पंजीकरण कराया है। इसमें 14307 किसानों का सत्यापन हो चुका है। वहीं 22 किसानों से कुल 180.36 मिट्रिक टन धान की खरीद भी हो चुकी है। डीएम ने जिला विपणन अधिकारी एवं समस्त क्रय एजेंसीज को निर्देशित करते हुए कहा कि टोकन लिये हुए किसानों को काल करके धान खरीद किए जाने हेतु अवगत कराएं। किसानों की सहूलियत के लिए नवीन कृषि मंडी में अतिरिक्त क्रय केंद्र खोले जाने के निर्देश मंडी सचिव व पी सी एफ के केंद्र प्रभारी को दिए। ख़राब इलेक्ट्रॉनिक कांटों एवं नमी मापक यंत्रों को प्रत्येक दशा में शनिवार तक ठीक करा लें। कहा कि सभी धान क्रय केंद्रों पर पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यन्त्र,बोरे, तिरपाल आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। क्रय किए गए अनाज की हैंडलिंग व परिवहन का समुचित प्रबंध सुनिश्चित रहे। सभी क्रय केंद्रों पर बैनर, कास्तकारों के लिए बैठने, पेयजल आदि व्यवस्था मौजूद रहे। कहा कि खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए। टोकन सिस्टम से ही नियमानुसार धान क्रय किया जाय। इसमें कोई लापरवाही या शिथिलता नहीं होनी चाहिए। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।