
चंदौली। पुलिस ने प्रतिबंधित दवा फेंसेडिल की बड़ी खेप पकड़ी है। अल्कोहल की अधिक मात्रा के चलते मदिरा प्रेमी इस दवा को नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन तस्कर खेप को बिहार राज्य की सीमा तक ले जाते इसके पहले ही बबुरी पुलिस और स्वाट टीम ने शनिवार को लेवा गांव के पास से डीसीएम में लदी 9500 शीशी दवा पकड़ ली। हरदाई जनपद निवासी तीन तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बरामद मादक पदार्थ की कीमत साढ़े सोलह लाख रुपये आंकी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और बबुरी पुलिस ने लेवा तिराहा के पास तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। थोड़ी देर में एक डीसीएम को पकड़ लिया, जिसमें 95 पेटियों में रखी 9500 शीशी प्रतिबंधित दवा फेंसेडिल बरामद हुईं। हरदोई जनपद निवासी के बिलग्राम थाना निवासी तीन तस्कर विशाल कुशवाहा, अतिन कुमार और श्याम जी भी पकड़े गए। अभियुक्तों ने बताया कि वाराणसी के पंडितपुर गांव में फ्लाईओवर के पास राजन सिंह नाम के व्यक्ति ने दवा की खेल उपलब्ध कराई। बताया गया कि बिहार की सीमा में प्रवेश करने के बाद मोबाइल पर फोन आएगा और बताया जाएगा कि दवा कहां उतारनी है। तस्करों ने आलू की बोरियों के बीच दवा छिपाई थी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी स्वाट टीम ब्रजेश चंद्र तिवारी, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, थाना प्रभारी बबुरी सत्येंद्र विक्रम सिंह, अमित कुमार आदि शामिल रहे।