
चंदौली। समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद गुरुवार को चकिया पहुंचे पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट समर्थकों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। मुड़हुआ उत्तरी, गोगहरा, सिकंदरपुर, अमरा, सोनहुल, तिलौरी, चकिया कस्बा में सपा उम्मीदवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा जिस तरह से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भरोसा जताकर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में मुझे भेजा है। उसी के अनुरूप क्षेत्र की जनता के समर्थन के साथ इस सीट को सपा की झोली में डालकर विधानसभा में भेजना है। कहा इस दफा विधानसभा चुनाव में सपा का डंका बजेगा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव प्रदेश के सीएम होंगे। कहा कि पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतर कर चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, सूबेदार कुशवाहा, मुस्ताक अहमद खान, अजय कुमार मद्धेशिया, रतीश कुमार, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन जायसवाल, पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रत्ना विश्वास, नीलम वियार, रामकृत एडवोकेट, अतीक अहमद, प्रदीप कुमार, जंग बहादुर पटेल, चंदन कुमार, महेन्द्र मौर्य, नरेन्द्र कुमार, राजेश राम, लाल यादव, मृत्युंजय पांडेय आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।