चंदौली। बिजली विभाग चार से 15 नवंबर तक विशेष अभियान चलाएगा। बड़े बकाएदारों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। मेगा ड्राइव में कम से कम 30 हजार बकाएदारों से वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डिवीजनवार टीमें गठित कर दी गई हैं। इस दौरान बिजली की चोरी करने वालों को भी पकड़ा जाएगा।
राजस्व वसूली और बिजली की चोरी रोकने को विभाग आगामी 15 नवंबर तक वृहद वसूली अभियान चलाएगा। जनपद के सभी तीन वितरण खंडों ने 30 हजार बड़े बकाएदारों के वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है। आठ से लेकर 12 सदस्यों की टीम गठित कर सब डिवीजनवार अभियान की तिथि सुनिश्चित की जा चुकी है। एक्सईएन चंदौली अरविंद कुमार ने बताया कि 15 नवंबर तक अभियान निरंतर चलता रहेगा। बिजली के बकाएदारों से वसूली की जाएगी। बिजली की चोरी रोकने को भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। विद्युत चोरी में पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।