fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

एटीएस ने पीडीडीयू जंक्शन से चार संदिग्धों को पकड़ा, आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता का अंदेशा

चंदौली। आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) कानपुर की टीम ने सोमवार की देर रात पीडीडीयू जंक्शन पर नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। सभी बंग्लादेशी नागरिक बताए जा रहे हैं, जिनके पास नई दिल्ली से सियालहद तक का टिकट था। टीम कुछ देर जीआरपी थाने में पूछताछ के बाद सभी को सड़क मार्ग के कानपुर ले गई।
एटीएस की टीम सोमवार की रात सड़क मार्ग से पीडीडीयू जंक्शन पहुंची। यहां जीआरपी और आरपीएफ से ट्रेन की लोकेशन प्राप्त करते रहे। देर रात डेढ़ बजे जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या दो पर आकर रुकी टीम ने बी-1 कोच के सीट संख्या 25, 26, 27, 28 पर यात्रा कर रहे चार संदिग्धों बापी राज, मिथुन मंडल, रोनी पाल और पिंटू राज को धर दबोचा। इनपर तस्करी और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने का शक है। सभी को जीआरपी थाने लाया गया। यहां एटीएस ने इनसे प्रारंभिक पूछताछ की। कुछ देर रुकने के बाद सभी को लेकर सड़क मार्ग से कानपुर के लिए निकल गई। जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि एटीएस की टीम ने चार संदिग्धों को राजधानी एक्सप्रेस से पकड़ा है। अपने स्तर से जांच कर रही है। हालांकि एटीएस ने जंक्शन पहुंचने की सूचना दी थी।

Back to top button