
वाराणसी। बीएचयू के बिड़ला सी छात्रावास में बुधवार की देर शाम प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों के निरीक्षण में एक कमरे से पिस्टल मिलने से खलबली मच गई। सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच मारपीट की भी सूचना है। बहरहाल आक्रोशित छात्रों ने बीएचयू का मुख्य द्वार बंद कर दिया है। भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर तैनात है। छात्रों को समझाने और मनाने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि विश्व विद्यालय के कुछ लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि जिस छात्र के कमरे से बंदूक मिली है उसपर पिस्टल से हमला भी हो चुका है। अभी गहमा-गहमी बरकरार है। दरअसल प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी देर शाम तक हास्टल का निरीक्षण करने पहुंचे तो एक छात्र ने ही इशारे में बताया कि कमरे में असलहा रखा है। सुरक्षाकर्मियों ने असलहा ढूंढ निकाला।