
चंदौली। रेवसा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को अप्रेंटिस मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा।
राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने बताया कि संस्थान में अप्रेंटिस मेला का आयोजन किया गया है। इसमें राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण समस्त व्यवसायों के युवक और युवतियों जो कि सरकारी या निजी कार्यालय आदि स्थानों में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं और जो अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत हैं, वे भाग ले सकते हैं। बताया कि अभ्यर्थियों को अपने सभी प्रमाण पत्र, फोटो आदि लेकर आना होगा। जिन लोगों ने पंजीकरण नहीं कराया है वे भारत सरकार के वेब पोर्टल www.Apprenticeahipindia.org पर अपना पंजीकरण करा लें।