fbpx
वाराणसी

एप्पल यूजर्स सावधान, मार्केट में मिल रहे डुप्लीकेट एसेसरीज़, वाराणसी के मोबाइल शॉप से पकड़ाया लाखों का नकली माल

वाराणसी। ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल फोन्स की डुप्लीकेट कॉपी को ओरिजनल बताकर बेचने वाली एक दुकान पर बुधवार को इंटेलिजेंस अधिकारियों ने छापेमारी की है। अर्दली बाजार क्षेत्र के मिलन इंटरप्राइजेज़ नाम की एक दुकान से लाखों के डुप्लीकेट एप्पल आईफोन एससरीज बरामद किये गए हैं।

एप्पल कंपनी की इंटेलिजेंस ऑफिसर भूमिका सिंह ने बताया कि हमें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वाराणसी में एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट सामान बेचकर उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। जिसमें मिलन इंटरप्राइजेज, ओम कम्यूनिकेशन, तृष्णा मोबाइल और भी कई मोबाइल शॉप्स का नाम सामने आये थें। एप्पल के फोन में डुप्लिकेट एससरीज लगाकर उसे सकेंड हैंड दाम में बेच दिया जाता है।

इसपर हमने लोकल पुलिस से संपर्क कर वहां आज छापेमारी की है। इस सम्बन्ध में एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने हमें संपर्क किया था और नकली एसेसिरीज बेचने की बात कही थी। अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज को उनके साथ छापेमारी करने को भेजा गया। आज हुई छापेमारी में मिलन इंटरप्राइजेज से नकली सामान बरामद हुए हैं, जिन्हे सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button