
चंदौली। जिले में सर्प दंश की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक पखवाड़े में जहरीले सांपों से डंसने से तीन मौतें हो चुकी हैं। ताजा मामला बबुरी इलाके के गोरखी गांव का है। सोमवार को सुबह टहलने निकले युवक रामनारायण चौहान की सर्प दंश से मौत हो गई।
रामनारायण रोज की तरह सुबह टहलने के लिए बबुरी राजवाहा पर गया था, जहां विषधर ने डंस लिया। परिजन तत्काल उसे मुगलसराय स्थित निजी चिकित्सालय में ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।