
चंदौली। संस्कार भारती पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कारों की अहमियत पर जोर दिया। कहा कि शिक्षा शेरनी के दूध के समान होती है, जिसे जितना पिया जाता है, उतना ही व्यक्ति दहाड़ता है। शिक्षा समाज में सम्मान प्राप्ति का एक प्रमुख साधन है और बच्चों को अच्छे संस्कार भी मिलें, तो वे सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने ग्रामीण बच्चों से मेहनत और लगन से शिक्षा प्राप्त करने की अपील की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानकर निखारने की आवश्यकता है। बच्चों ने भारत माता, दहेज उत्पीड़न, महिला सुरक्षा, जल संचयन, वृक्ष रोपण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा को सम्मानित किया गया, और बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में अरिजीत आनंद, जी एल परेरा, काशीनाथ गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर राधेश्याम पांडे सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।