
चंदौली। तैयार रहिए चंदौली में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलने जा रहे हैं। अंतिम चरण में सात मार्च को होने वाले मतदान से पहले भाजपा के तकरीबन सभी शीर्ष नेता जिले में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा का स्थान तय हो गया है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चकिया विधानसभा के कांटा स्थित जनता इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। स्थानीय संगठन कार्यक्रमों को सफल बनाने की तैयारी में जुट गया है। पीएम की जनसभा को लेकर एसपीजी व सुरक्षा एजेंसियों के अफसर जल्द कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।
जिले की चारों विधानसभा में भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस में टक्कर है। निर्दलीय व क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी भी चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम जिले में लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की जनसभा मुख्यालय स्थित नवीन मंडी के समीप माधोपुर के ग्राउंड पर तीन मार्च को प्रस्तावित है। पीएम के कार्यक्रम के लिए यहां पर्याप्त जगह होने की वजह से चुना गया। स्थानीय सुरक्षा अधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं जबकि एसपीजी व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी जल्द ही कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सकते हैं। उनके निर्देशानुसार कार्यक्रम की तैयारी को अमलीजामा पहनाया जाएगा। पीएम के आगमन के एक दिन पूर्व दो मार्च को गृहमंत्री अमित शाह बलुआ के बाल्मीकि इंटर कालेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कांटा में सोमवार को आगमन होगा। दोपहर तीन बजे कांटा गांव के जनता इंटर कालेज में राष्ट्रीय अध्यक्ष का हेलीकाप्टर उतरेगा। वे यहां जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी कैलाश खरवार के पक्ष में माहौल बनाएंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी दो मार्च को आगमन की सूचना है।